आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार पस्त, सेंसेक्स 216 अंक गिरा

सप्ताह के अंतिम दिन घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली. आईटी और वित्तीय शेयरों में बिकवाली हावी रही. बाजार को दिशा देने वाले कारकों (Factors) के अभाव में कारोबारी सावधानी बरत रहे हैं. वे मुनाफा कमाने के लिए सौदे करने से परहेज कर रहे हैं.

बीएसई सेंसेक्स 216 अंक या 0.53 फीसदी गिरकर 40,359 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 54 अंक या 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,914 अंक पर आ गया. मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी लाल निशान के साथ सत्र का अंत किया.