कमजोर मांग के बीच शुक्रवार को दिल्ली में सोना 102 रुपये गिरकर 38,856 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी 815 रुपये फिसलकर 44,949 प्रति किलोग्राम पर रही.
सोना चांदी के भाव और अन्य विवरण देखें
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का भाव गुरुवार को 38,958 रुपये प्रति दस ग्राम था जबकि चांदी 45,764 रुपये पर थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोने में स्थिरता रही, जबकि वहां चांदी में मामूली बढ़त देखी गयी. सोना 1,467 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी 17.15 डॉलर प्रति औंस .
कमजोर मांग से सोना गिरा, चांदी भी 815 रुपये टूटी