क्या प्रमोटरों के हिस्सेदारी बेचने के बाद खत्म हो जाएगा Zee का संकट?

जी एंटरप्राइजेज के प्रमोटर्स अपना कर्ज चुकाने की कवायद में लगे हैं. हिस्सेदारी खरीदने वालों में ब्लैकरॉक, सिंगापुर सरकार, सिटीग्रुप, HSBC ग्लोबल, मॉर्गन स्टेनले एशिया, वैनगार्ड और वैलिंगटन मैनेजमेंट जैसे कई विदेशी फंड शामिल हैं.

देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी के शेयरों की बिक्री 304 रुपये के भाव पर ब्लॉक डील के जरिए हुई. गुरुवार को यह शेयर 345.25 रुपये की कीमत पर बंद हुआ था. शुक्रवार को दोपहर 12 बजे, इसकी कीमत 3 फीसदी बढ़कर 356 रुपये तक पहुंच गई थी.