TRADE फेयर 2019 : मनोरंजन से लेकर फ्री हेल्थ चेक अप, जानिए क्या कुछ है खास

दिल्ली के प्रगति (Pragati) मैदान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (39वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला) शुरू हो चुका है. मेले में 800 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. 


इसके साथ ही. जूट के बैग (Bag), लकड़ी का अर्टवर्क, होम डेकोर, मसाले, किचन अपलाइंस, मेकअप, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, मसाले, औषधियां, लाइट्स, यूटिलिटी आइटम्स हों या फिटनेस प्रोडक्ट, बच्चों से लेकर बड़ों तक यहां हर उम्र के लिए कुछ न कुछ खास है. और कई प्रोडक्ट्स तो भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.


आम तौर पर मेले में हिस्सा लेने वाली कंपनीयों की संख्या 4000-5000 होती है लेकिन इस बार मेला पिछले सालों के मुकाबले छोटा रहेगा. हर साल प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर (Trade Fair) में हजारों की संख्या में लोग आते हैं. ज्यादा भीड़ की समस्या को देखते हुए एक दिन में सिर्फ 25000 लोगों को ही एंट्री दी जाएगी. साथ ही यातायात और सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.