अमेरिकी की स्पेस एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने ISRO के मिशन Chandrayaan-2 के तहत भेजे गए विक्रम लैंडर को लेकर बड़ी खबर दी है. NASA ने एक ट्वीट कर कहा है कि उसके मून मिशन के तहत लूनर रिकनैसैंस ऑर्बिटर (LRO) ने चंद्रमा की सतह पर विक्रम लैंडर को ढूढ़ लिया है.
क्रैश साइट से दूर मिला विक्रम लैंडर
NASA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Chandrayaan-2 के विक्रम लैंडर के टुकड़े उसके क्रैश साइट से लगभग 750 मीटर की दूरी पर देख गए हैं. मलबे के तीन सबसे बड़े टुकड़े 2x2 पिक्सेल के हैं. NASA ने सोमवार रात 1:30 बजे विक्रम लैंडर के इम्पैक्ट साइट की तस्वीर जारी करते हुए कहा कि लूनर रिकनैसैंस ऑर्बिटर को विक्रम लैंडर के तीन टुकड़े मिले हैं.
सामने आई विक्रम लैंडर की तस्वीरें
NASA की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विक्रम लैंडर के टुकड़ों की तस्वीर लगभग एक किलोमीटर की दूरी से ली गई है. इस तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा है कि चांद की सतह पर विक्रम लैंडर के टुकड़े बिखरे हुए हैं और उससे आसपास की मिट्टी को नुकसान भी पहुंचा है.