पेट्रोल पंप खोलना हुआ आसान, मोदी सरकार की नई पॉलिसी का उठाएं फायदा

अगर आप देश के किसी दूर-दराज के इलाके में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलकर कमाई करना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए एक शानदार अवसर है. सरकार अब दूर-दराज के इलाकों में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने की योजना को अंजाम देने जा रही है. सरकार की नई नीति से पेट्रोल पंप खोलना अब काफी आसान हो गया है.


सरकार ने ईंधन क्षेत्र में नई उदारीकृत खुदरा नीति (fuel retail policy) जारी की है. इसके तहत ईंधन की खुदरा बिक्री के क्षेत्र में उतरने वाली कंपनियों को देशभर में कम से कम 100 पेट्रोल पंप लगाने होंगे और उनमें से पांच प्रतिशत पेट्रोल पंप दूरदराज इलाकों में होने चाहिये. सरकार ने पिछले महीने ही कंपनियों के लिये पेट्रोल पंप खोलने के नियमों में ढील दी थी. सरकार ने गैर- पेट्रोलियम कंपनियों को इस क्षेत्र में उतरने की अनुमति दी है. खास बात ये है कि पेट्रोल पंप के लाइसेंस के लिए अब केवल 25 लाख फीस ही देनी होगी.


नई नीति के मुताबिक, देश में पेट्रोल पंप का लाइसेंस (Petrol pump license) पाने के संशोधित प्रावधानों के तहत संबंधित कंपनी को कम से कम 100 पेट्रोल पंप लगाने होंगे, जिनमें कम से कम 5 फीसदी दूरस्थ इलाके में होने चाहिए.