चोरी की कार से अपहरण की कोशिश, पुलिस ने घेराबंदी कर कराया अपहृत मुक्त,

मैनपुरी के कुसमरा गांव भिटारा फरेंजी निवासी युवक को बृहस्पतिवार की शाम इनोवा सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। ग्रामीणों और पुलिस अपहरणकर्ताओं का पीछा करने लगी तो बदमाशों ने अपहृत को गाड़ी से बाहर फेंक दिया।


इस बीच टायर नाली में फंसने के बाद अपहरणकर्ता गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गांव के ही दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना किशनी क्षेत्र के गांव भिटारा फरेंजी निवासी सतेंद्र पाल बृहस्पतिवार की रात करीब पौने आठ बजे दोस्तों से मिलकर घर वापस लौट रहे थे। तभी पीछे से एक इनोवा कार अचानक सामने आकर रुक गई। आरोप है कि सतेंद्र जब तक कुछ समझ पाता गाड़ी से उतरे बदमाशों ने उसे पकड़कर गाड़ी में डाल लिया।

शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। युवक के अपहरण के बाद ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं का पीछा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक ओमहरि वाजपेई टीम के साथ इनोवा सवार अपहरणकर्ताओं के पीछे लग गए।